राज्य – आंध्र प्रदेश ग्राउंड वाटर उत्तर पूर्व - सिक्किम सेंट्रल - एन आर एस सी (NRSC)

नई ख़बरें

------------
और देखो
    सूचना वर्तमान में अनुरोधित भाषा में उपलब्ध नहीं है, शीघ्र ही सूचना प्रदान की जाएगी। अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें
    सूचना वर्तमान में अनुरोधित भाषा में उपलब्ध नहीं है, शीघ्र ही सूचना प्रदान की जाएगी। अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें
    सूचना वर्तमान में अनुरोधित भाषा में उपलब्ध नहीं है, शीघ्र ही सूचना प्रदान की जाएगी। अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें

परियोजना के उद्देश्य और घटक

----------

जल संसाधन सूचना की सीमा, गुणवत्ता और पहुंच में सुधार लाना, बाढ़ के लिए निर्णायक सहायता प्रणाली तथा बेसिन स्तर स्रोत आकलन/आयोजना और भारत में लक्षित जल संसाधन पेशेवरों और प्रबंध संस्थानों की क्षमता को मजबूत बनाना।

यह घटक मौसम विज्ञान, धारा के प्रवाह, भूमि-जल, जल गुणवत्ता तथा जल भंडारण माप तथा जल सूचना केन्द्रों के निर्माण जिसमें जल संसाधन तथा उपयोग दोनों की जानकारी होगी, सहित नई और विद्यमान जल मौसम विज्ञान निगरानी प्रणालियों की स्थापना/आधुनिकीकरण हेतु धनराशि देगा। इस घटक को मुख्य केन्द्रीय एजेंसियों की सहायता से राज्यों/ संघ राज्य क्षेत्रों द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा ....

और देखो

यह घटक विभिन्न डाटा स्रोतों/विभागों से डाटाबेस और उत्पादों के मानकीकरण के माध्यम से वेब समर्थित डब्ल्यूआरआईएस वाले राष्ट्रीय और उप-राष्ट्रीय जल सूचना केन्द्रों को सुदृढ़ बनाने तथा प्रभावी आयोजना, निर्णय लेने और कार्य करने हेतु निर्णय लेने वालों को व्यापक, समय पर तथा समेकित जल संसाधन सूचना उपलब्ध कराने में सहायता देगा ....

और देखो

यह घटक परस्पर विश्लेषणात्मक उपकरणों तथा निर्णय सहायक प्लेटफार्मके विकास में सहायता देगा जो जल विज्ञान बाढ़ पूर्वानुमान, समेकित जलाशय कार्यकलापों, उन्नत कार्यकलाप, आयोजना हेतु जल संसाधन लेखांकन तथा बेसिन दृष्टकोण के आधार पर सतही तथा भूमिगत, दोनों प्रकार के जल के प्रबंधन हेतु डाटाबेस, मॉडल और परिदृश्य समेकन में सहायता देगा ....

और देखो

घटक 'घ' का लक्ष्य सूचना आधारित जल संसाधन प्रबंधन हेतु क्षमता निर्माण करना है। यह (i) जल संसाधन सूचना केन्द्रों (ii) पेशेवर विकास (iii) परियोजना प्रबंधन और (iv) संचालन सहायता की स्थापना हेतु उप-घटकों की सहायता करेगा। परियोजना राष्ट्रीय और अंतर-राष्ट्रीय संस्थानों के साथ भागीदारी विकसित करेगी, क्रिया समुदायों की स्थापना करेगी ....

और देखो
Digital India - Power to Empower
Election Commission of India
eGazette - The Gazette of india
National Portal of India
Government of India
eVisitor - A Gateway to the Government
Prime Minister's National Relief Fund (PMNRF)
Samanvay - Knowledge Managemnet Portal